जिले में कोविड-19 का फिलहाल कोई पॉजीटिव केस नहीं मिला है। यही वजह है कि सिर पर खड़े खतरे को जिम्मेदार से लेकर आमजन नजरअंदाज कर रहे हैं। जिले को 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। इसके बाद भी लोग बाजार में बगैर किसी काम के निकल रहे हैं। सोमवार को तो तब हद हो गई जब ढाकोनी में हाट लगा तो पुलिस, प्रशासन इसको रोकने में असमर्थ रहा। मंगलवार को सब्जी, फल, किराने की दुकानें सिर्फ 12 बजे तक खुलेंगी। इस दौरान ही लोगों को खरीदारी करनी पड़ेगी। इसके बाद घर से बाहर निकलने पर कार्रवई की जाएगी।
एक तरफ प्रशासन और पुलिस की अपील पर लोग कोरोना से लड़ने के लिए घरों में कैद हैं तो वहीं बड़ी संख्या में लोग खतरे को नजरअंदाज कर रहे हैं। सोमवार को कई लोग लॉक डाउन होने के बाद भी बाजार में मंडराते दिखे। कुछ लोगों को टोका तो सिर्फ मेडिकल और स्वास्थ्य की समस्याएं बताई। ऐसे में जब तक प्रशासन पूरे जिले में सख्ती नहीं बरतेगा तब तक लॉक डाउन करने का कोई मतलब निकलता दिखाई नहीं देगा।
मुंबई से आए बॉलीवुड हीरो ने परिवार के साथ कराई जांच
मुंगावली| लव गेम और राज रिबूट फिल्मों में काम कर चुके गौरव अरोरा अपने घर मुंगावली लौट आए हैं। मुंबई से लौटकर आए गौरव ने पूना में जॉब कर रही उनकी बहन, मां राधा अरोरा, पिता रवि अरोरा के साथ अस्पताल पहुंचकर जांच कराई। जहां प्रभारी मेडिकल डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी व डॉक्टर अमित आर्य एमडी ने सभी का परीक्षण किया। गौरव ने भास्कर को बताया कि एक अच्छे नागरिक की अहमियत से मेरा भी फर्ज बनता है इसलिए पूरे परिवार को लेकर आया हूं। कोरोना वायरस में सभी को जागरूक रहकर डॉक्टरों की सलाह मानना चाहिए।
यहां बाहर से आ रहे लोगों की जानकारी में प्रशासन फेल
जिले में व्यापार की दृष्टि से प्रदेश सहित दूसरे प्रांतों से ट्रकों का आवागमन हो रहा है। लेकिन इन ट्रकों को लेकर आने वाले चालकों और स्टॉफ का कोई रिकार्ड नहीं है। सोमवार को आनंदपुर ट्रस्ट के बाहर मुंबई से आया ट्रक खड़ा था। जब चालक से पूछा कि ट्रक कहां से आया है तो जानकारी मिली महाराष्ट्र मुंबई से। ट्रक चालक ने बताया कि वह अपने हिसाब से आए गए, कहीं रोका टाकी नहीं हुई। जो सीमाओं पर हो रही चेकिंग की पोल खोल रही है। नियमानुसार आने वाले ट्रकों के चालक और स्टॉफ की जानकारी होने के साथ उनकी स्क्रीनिंग होना आवश्यक है।
जानिए, हमारे पास क्या हैं तैयारियां
कोविड-19 से निपटने के लिए वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक 8.5 लाख की आबादी में हमारे पास जिला मुख्यालय पर 10 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड है और एक वेंटीलेटर है। इसी तरह चंदेरी, मुंगावली, बहादुरपुर, शाढौरा और ईसागढ़ में तीन बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड है। इसके अलावा भले ही जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में 50 बस्तरीय क्वारिन्टाइन सेंटर बनाया है लेकिन इसमें अभी तक किसी को नहीं रखा है।
राजघाट पर दोनों तरफ खड़े रहे वाहन
राजघाट पर सीमाएं सील कर देने के बाद युपी-एमपी के बीच वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। इसके चलते सोमवार को दोनों तरफ सैकड़ों वाहन दोनों सीमाओं में खड़े रहे। इन वाहनों में सवार लोगों में से अति आवश्यक कार्य या मजबूरी को देखते हुए चौकी पर स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया। वहीं जिन वाहनों को कोई विशेष काम नहीं था उनको पुलिस और प्रशासन ने वापस लौटा दिया।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ये किए कुछ जरूरी बदलाव
- जिले के सभी क्षेत्रों में नगरीय निकाय इनमें अशोकनगर, चंदेरी, मुंगावली, ईसागढ़ में सब्जी मंडी 31 मार्च तक कृषि उपज मंडी में लगाने के निर्देश कलेक्टर डा. मंजू शर्मा ने दिए हैं।
- अपील के बाद आमजन का बगैर किसी काम से बाजार में आवागमन जारी है। आज से इस तरह के लोगों पर प्रशासन और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
- जिन व्यापारियों या संस्थाओं के बाहर से ट्रकों द्वारा सामान आ रहा है, उनको संबंधित ट्रकों के चालकों और स्टाफ का परीक्षण कराना आवश्यक रहेगा।
- सब्जी, फल, राशन और किराना की दुकानें सिर्फ दोपहर को 12 बजे तक ही खोलने की परमिशन दी है।
कमिश्नर ने ली बैठक
डॉ. मंजू शर्मा, कलेक्टर अशोकनगर ने बताया कि सोमवार को ग्वालियर कमिश्नर एमबी ओझा अशोकनगर पहुंचे। जहां उन्होंने कोविड-19 वायरस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर बंगले पर बैठक ली। यहां भी उन्होंने अनावश्यक भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने, सतत मॉनीटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों में अफवाह फैलाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।